बाल कल्याण समिति और क्राइम ब्रांच की टीम ने बच्ची को आधार कार्ड से पहचान कर सुरक्षित परिजनों को सौंपा।
सोनीपत, 18 दिसंबर।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी रितू गिल ने बताया कि मुखबधिर बच्ची शिवानी (पुत्री जोगेन्द्र), जो 25 मई को गुम हो गई थी, को आधार कार्ड के माध्यम से पहचान कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। यह सफलता बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण कार्यालय और क्राइम ब्रांच (मानव तस्करी निरोधक इकाई) की समन्वित पहल का परिणाम है।
आधार कार्ड से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची का पता गांव शाहबाजनगर, उत्तर प्रदेश पाया गया। तत्पश्चात, एएसआई अनिल व क्राइम ब्रांच टीम ने तुरंत कार्रवाई कर परिजनों को बुलाया और सभी औपचारिकताएं पूरी कर बच्ची को सुरक्षित सौंपा गया।
जिला अधिकारी ने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि तकनीकी कठिनाइयों के बावजूद लगातार प्रयासों से बच्ची को उसके परिवार से मिलवाना संभव हुआ।