फरीदाबाद के थाना सारन क्षेत्र अंतर्गत पर्वतीय कॉलोनी मार्केट में हुई सशस्त्र लूट की वारदात का पुलिस ने सफल खुलासा किया है। अपराध शाखा सेक्टर-48 ने तकनीकी साक्ष्यों व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार आरोपियों को अलीगढ़ और फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस जांच में सामने आया कि लूट की योजना पहले से बनाई गई थी और इसमें एक दुकानदार की अहम भूमिका रही। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से और खुलासों की उम्मीद है।