वीर बाल दिवस पर सैंड आर्ट के माध्यम से साहिबजादों का शौर्य चित्रित करते कलाकार
सोनीपत में वीर बाल दिवस के अवसर पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों की अद्वितीय शहादत को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सैंड आर्ट शो और जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अकबरपुर बारोटा में आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध सैंड आर्ट कलाकार सर्वम पटेल ने रेत कला के माध्यम से साहिबजादों के शौर्य, त्याग और बलिदान की ऐतिहासिक गाथा को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि साहिबजादों का सर्वोच्च बलिदान आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर लगभग 300 विद्यार्थियों ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। सैंड आर्ट शो में मुगलकालीन संघर्ष, ठंडे बुर्ज की यातनाएं और साहिबजादों की अडिग आस्था को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।