सांबा में DIG JSK रेंज शिव कुमार IPS की मौजूदगी में सुरक्षा समीक्षा बैठक
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सुरक्षा हालात को लेकर DIG JSK रेंज श्री शिव कुमार IPS की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय सुरक्षा एवं समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में BSF, ITBP, SOG, SDPO बाड़ी ब्राह्मणा, SDPO विजयपुर, DySP मुख्यालय सांबा सहित सभी थाना प्रभारी शामिल हुए।
SSP सांबा वरिंदर सिंह मानास JKPS ने जिले की मौजूदा सुरक्षा स्थिति और चल रहे सर्च ऑपरेशनों की विस्तृत जानकारी साझा की। DIG ने घने कोहरे के मौसम को देखते हुए अधिकारियों को सतर्क रहने, आपसी समन्वय बढ़ाने और सीमावर्ती क्षेत्रों में जनसंपर्क बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही आम जनता से संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को देने की अपील की गई।