फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव द्वारा लूट मामले में इनामी आरोपी की गिरफ्तारी
हरियाणा पुलिस द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव को बड़ी सफलता मिली है। CA से 25 लाख रुपये की लूट के मामले में फरार चल रहे 5 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी की पहचान संजीव (27), निवासी नरियाला, फरीदाबाद के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार वारदात के समय आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया था और चाकू दिखाकर रकम छीनी गई थी। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से 30 हजार रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।