संभल में राहुल हत्याकांड का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 18 नवंबर से लापता राहुल के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। करीब एक महीने की जांच के बाद यह साफ हो गया कि राहुल की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी रूबी और उसके प्रेमी गौरव ने मिलकर की थी।
पुलिस के मुताबिक, दोनों ने पहले से साजिश रचकर राहुल की हत्या की और वारदात को छिपाने के लिए दो दिन बाद उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने सबूत मिटाने के इरादे से शव के टुकड़े किए और उन्हें अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया।
मामला उस वक्त गंभीर मोड़ पर पहुंचा जब 27 दिन बाद एक नाले से मानव शरीर के कुछ अवशेष बरामद हुए। इसके बाद पुलिस का शक राहुल की पत्नी पर गहराने लगा। सख्त पूछताछ के दौरान रूबी टूट गई और उसने पूरी साजिश का खुलासा कर दिया।
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह मामला न सिर्फ रिश्तों में विश्वासघात की मिसाल बन गया है, बल्कि समाज को झकझोर देने वाली घटना के रूप में भी सामने आया है।