सेक्टर-3 चाकू हमले में पुलिस की कार्रवाई
फरीदाबाद में आपसी रंजिश के चलते हुए चाकू हमले के मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज करते हुए तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला 17 दिसंबर का है, जब गाली-गलौच के विवाद में एक युवक और उसके दोस्त पर जानलेवा हमला किया गया था।
पुलिस के अनुसार, सेक्टर-3 निवासी पीड़ित को फोन कर वीटा डेयरी के पास बुलाया गया, जहां पहले से मौजूद आरोपियों ने चाकू और लात-घूंसे से हमला किया। शिकायत पर थाना सेक्टर-8 में केस दर्ज किया गया था।
जांच के दौरान पुलिस चौकी सेक्टर-3 ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया, जबकि पांच नाबालिगों को अभिरक्षा में लिया गया। सभी आरोपी मुख्य साजिशकर्ता मोनू के साथी बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा गया है, वहीं नाबालिगों को बाल सुधार केंद्र भेजा गया। मुख्य आरोपी मोनू पहले ही जेल में है।