अपराध शाखा AVTS-2 द्वारा गिरफ्तार किए गए वाहन चोरी के आरोपी
फरीदाबाद पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों पर नकेल कसते हुए अपराध शाखा AVTS-2 की टीम द्वारा दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को बदरपुर बॉर्डर के पास से पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ फरीदाबाद, दिल्ली और गुरुग्राम में कई आपराधिक मामले दर्ज पाए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, जहां उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
शिकायत के अनुसार सेक्टर-17 निवासी आकाश ने अपनी कार पुरन एन्क्लेव क्षेत्र में खड़ी की थी, जिसे अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गए। मामले की जांच के दौरान AVTS-2 टीम ने तकनीकी व गुप्त सूचना के आधार पर शाहिद और कामरान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि दोनों पेशेवर अपराधी हैं और चोरी की घटनाओं में लगातार संलिप्त रहे हैं।