अवैध खनन के विरुद्ध फरीदाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
फरीदाबाद पुलिस ने अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो लगभग आठ महीनों से फरार चल रहा था। आरोपी पर यमुना रेती चोरी करने और फर्जी बिल तैयार करने के कई मामले दर्ज हैं। थाना छायंसा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे काबू किया। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।