राजीव कॉलोनी मारपीट प्रकरण में पुलिस की कार्रवाई
फरीदाबाद पुलिस ने राजीव कॉलोनी में हुई मारपीट की घटना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को काबू किया है। मामला 21 दिसंबर का है, जब शिकायतकर्ता पर रास्ते में रॉड और हथौड़े से हमला किया गया था। जांच में सामने आया कि पुरानी रंजिश के चलते वारदात की गई। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई।