वार्षिकोत्सव में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने छात्रों को खेल और शिक्षा का संतुलन बनाए रखने का संदेश दिया
सोनीपत के मोतीलाल नेहरू खेल विद्यालय, राई में आयोजित 53वें वार्षिकोत्सव में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने छात्रों को खेल व शिक्षा का संतुलन बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि खेल आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और अनुशासन विकसित करते हैं, जबकि शिक्षा जीवन को दिशा देती है। हरियाणा को खेलों की धरती बताते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों ने देश-विदेश में शानदार पहचान बनाई है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर परिश्रम, धैर्य और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर अनेक विद्यार्थियों और हाउसों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया तथा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को खेल की ‘आईआईटी’ बनाने का संकल्प दोहराया गया।