सोनीपत में अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर आयोजित सुशासन दिवस समारोह
सोनीपत में अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर पीएम श्री राजकीय कन्या विद्यालय में जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन ईमानदारी, पारदर्शिता और राष्ट्रसेवा की उत्कृष्ट मिसाल रहा है।
मंत्री ने बताया कि सुशासन दिवस का उद्देश्य योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना, जवाबदेही सुनिश्चित करना और प्रशासन में पारदर्शिता को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि अटल जी द्वारा रखी गई सुशासन की नींव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने और मजबूत दिशा प्रदान की है।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने वर्चुअल माध्यम से राज्य स्तरीय समारोह को भी सुना। वक्ताओं ने युवाओं से विकसित भारत-2047 के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया। अटल जी के विचारों, आदर्शों और सुशासन की परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।