समाजसेवी मनोज रावत ने सुशासन दिवस पर जनसेवा और पारदर्शिता पर जोर दिया
हथीन के विश्राम गृह में सुशासन दिवस कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी मनोज रावत ने अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय को नमन करते हुए कहा कि सुशासन का वास्तविक उद्देश्य यह है कि सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ सीधे पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने समाधान शिविरों के माध्यम से शिकायतों के निपटारे को सराहनीय पहल बताया और नागरिकों से सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम अप्रतिम सिंह ने की और पारदर्शी, जवाबदेह एवं जनसेवा आधारित प्रशासन की आवश्यकता पर जोर दिया।