डीसी जैन स्कूल में वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित प्रेरणादायी कार्यक्रम का दृश्य
सोनीपत में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में डीसी जैन स्कूल में एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली शामिल हुए। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों — साहिबजादा जोरावर सिंह, फतेह सिंह, अजीत सिंह और जुझार सिंह — के अप्रतिम साहस और बलिदान को नमन करते हुए विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
बडौली ने कहा कि मुगलकाल के कठिन समय में जब अत्याचार और जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव था, तब गुरुओं और साहिबजादों ने अपने प्राणों की आहूति देकर सनातन मूल्यों की रक्षा की। उन्होंने चमकौर साहिब के युद्ध, गुरु तेग बहादुर जी की शहादत और खालसा पंथ की स्थापना का उल्लेख करते हुए कहा कि साहिबजादों का त्याग आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक है।
उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे राष्ट्र, संस्कृति और धर्म के प्रति अटूट निष्ठा रखें तथा किसी भी प्रलोभन या दबाव के आगे न झुकें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीर बाल दिवस शुरू किए जाने को बच्चों में राष्ट्रभक्ति का भाव जगाने की महत्वपूर्ण पहल बताया और कहा कि वर्ष 2047 के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में वर्तमान पीढ़ी की अहम भूमिका होगी।
कार्यक्रम में मेयर राजीव जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि बच्चों ने वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से जाना कि वीर बाल दिवस क्यों मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के समस्त परिवार ने धर्म एवं राष्ट्र की रक्षा के लिए जो बलिदान दिया, वह अद्वितीय उदाहरण है। छोटे साहिबजादों द्वारा दी गई शहादत ने संपूर्ण समाज को मूल्यों की रक्षा हेतु दृढ़ रहने का संदेश दिया।
उन्होंने दीवान टोडरमल जैन के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि साहिबजादों के अंतिम संस्कार के लिए किया गया उनका त्याग भारतीय इतिहास में अमर है। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को प्रेरक वीडियो दिखाया गया और उन्हें राष्ट्रहित में सदैव तत्पर रहने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों और अधिकारियों की उपस्थिति रही।