क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 ने मंदिर दानपात्र चोरी के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया
फरीदाबाद में मंदिर के दानपात्र से नकदी चोरी के मामले का खुलासा करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई फरीदाबाद पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान की गई। पुलिस ने आरोपितों के पास से 7,400 रुपये की नकदी बरामद की है।
शिकायत के अनुसार, एनआईटी क्षेत्र में स्थित पिपलेश्वर शनिदेव मंदिर के दानपात्र से 15 दिसंबर की सुबह लगभग 15,000 रुपये गायब पाए गए थे। मंदिर देखरेख करने वाली महिला ने इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
जांच के दौरान क्राइम ब्रांच टीम ने सेक्टर-8 के रहने वाले रवि, आकाश और लोकेश को हिरासत में लिया। पूछताछ में सामने आया कि तीनों नशे की आदत के चलते पैसे की जरूरत में चोरी को अंजाम देने की बात स्वीकारते हैं। बरामदगी के दौरान रवि से 2290 रुपये, आकाश से 2270 रुपये और लोकेश से 2840 रुपये मिले।
आरोपितों को अदालत में पेश करने के पश्चात न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।