शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, जम्मू के पादप रोग विज्ञान विभाग के पीएचडी शोधार्थी रामेन्डलवार निलेश कुमार को प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री डॉक्टोरल रिसर्च फेलोशिप प्रदान की गई है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.एन. त्रिपाठी ने निलेश और उनके मार्गदर्शक को बधाई दी तथा कहा कि यह सम्मान विश्वविद्यालय के गुणवत्ता-युक्त शैक्षणिक वातावरण का प्रमाण है।
निलेश का शोधकार्य खीरा मोज़ेक वायरस रोग के विरुद्ध काइटोसैन नैनोकणों की प्रभावकारिता के अध्ययन पर केंद्रित है, जिसका मार्गदर्शन प्रो. रणबीर सिंह कर रहे हैं। यह फेलोशिप उद्योग–अकादमिक साझेदारी को मजबूत करती है और शोधार्थियों को उन्नत अनुसंधान के साथ दोनों क्षेत्रों का व्यावहारिक अनुभव देती है।
यह योजना ANRF और CII की संयुक्त पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप पहल है, जिसका उद्देश्य उद्योगोन्मुख अनुसंधान को बढ़ावा देना है। इस फेलोशिप के तहत शोधार्थियों को सामान्य जूनियर/सीनियर रिसर्च फेलोशिप की तुलना में लगभग दोगुना वित्तीय सहयोग मिलता है तथा चार वर्ष तक अनुसंधान सहायता प्रदान की जाती है।