फरीदाबाद पुलिस की कार्रवाई में तीन आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टे बरामद
फरीदाबाद पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीमों ने तीन व्यक्तियों को दबोचते हुए उनके कब्जे से तीन देसी कट्टे बरामद किए। आरोपियों को विभिन्न क्षेत्रों से पकड़ा गया और शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि गैरकानूनी हथियारों पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अभियान आगे भी जारी रहेगा।