अपराध शाखा फरीदाबाद की टीम ने अवैध नशा तस्करों से 1.15 किलोग्राम गांजा बरामद किया
फरीदाबाद, 31 दिसंबर 2025।
पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के निर्देशन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं ने नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई जारी रखी। इस दौरान तीन अलग-अलग मामलों में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 1.15 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
अपराध शाखा NIT की टीम ने जीवन नगर और आशियाना सेक्टर के आरोपियों को 250 ग्राम और 300 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा। वहीं AVTS-1 टीम ने करनेरा गांव से 600 ग्राम गांजा सहित इकबाल और उसके सप्लायर सुशील को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई नशा मुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और भविष्य में भी ऐसे अपराधों पर सख्त निगरानी जारी रहेगी।