अधीक्षक नरेन्द्र दहिया को साथियों ने दी भावभीनी विदाई
सोनीपत, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में अधीक्षक के पद पर कार्यरत नरेन्द्र दहिया लगभग चार दशकों तक जिम्मेदारी, ईमानदारी और समर्पण के साथ सेवा देने के बाद आज सेवानिवृत्त हो गए। उनके सम्मान में आयोजित समारोह में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम सहित विभाग के सभी कर्मचारियों ने उन्हें मंगलमय एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएँ दीं।
डीआईपीआरओ राकेश गौतम ने कहा कि नरेन्द्र दहिया का पूरा सेवाकाल अनुशासन, कार्यनिष्ठा और उत्कृष्ट कार्यकुशलता का प्रेरक उदाहरण रहा है। अपने व्यापक अनुभव और सकारात्मक सोच के साथ उन्होंने विभागीय कार्यों को नई दिशा प्रदान की। उनके मार्गदर्शन में अनेक कर्मचारियों ने सीखने का अवसर प्राप्त किया, जो भविष्य में विभाग के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने बताया कि श्री दहिया पेशेवर रूप से कुशल होने के साथ-साथ मार्गदर्शक, सहयोगी और प्रेरणास्रोत के रूप में भी सदैव सम्मानित रहे। सादगीपूर्ण स्वभाव, पारदर्शी कार्यशैली और दायित्वों के प्रति समर्पण ने उन्हें सबका प्रिय बना दिया।
सेवानिवृत्ति अवसर पर अपने उद्बोधन में नरेन्द्र दहिया ने सभी सहकर्मियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लगभग 40 वर्ष की सेवा उनके जीवन की अमूल्य पूँजी है और विभाग में मिला स्नेह व सम्मान उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा।