शेखपुरा मोहल्ले में इंटरलॉकिंग टाइल लगाने के कार्य का शुभारंभ करते खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम
पलवल शहर के वार्ड 22 स्थित शेखपुरा मोहल्ले में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने लगभग 72 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल लगाने के काम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में पलवल में निरंतर विकास कार्य चलते रहेंगे और बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाया जाएगा। सड़कों, खेल सुविधाओं, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि आवश्यक परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। साथ ही उन्होंने स्पष्ट कहा कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शिकायत मिलने पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।