बल्लभगढ़ साइबर थाना टीम द्वारा आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद में साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल किए गए बैंक खाते से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता से ऑनलाइन टास्क के नाम पर 13,78,278 रुपये की ठगी की गई थी। जांच में सामने आया कि आरोपी ने बैंक खाता ठगों को उपलब्ध कराया था। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।