साइबर थाना सेंट्रल की बड़ी कार्रवाई
फरीदाबाद पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने टेलिग्राम के जरिए टास्क पूरा कर पैसे कमाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, जीवन नगर निवासी एक व्यक्ति को अगस्त 2025 में टेलिग्राम पर एक लिंक मिला। लिंक खोलते ही वह एक ग्रुप में जुड़ गया, जहां उसे छोटे-छोटे ऑनलाइन टास्क के बदले कमाई का लालच दिया गया। शुरुआत में विश्वास दिलाने के बाद ठगों ने अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए। इस तरह पीड़ित से कुल ₹1,37,000 की राशि ऐंठ ली गई, लेकिन कोई भुगतान नहीं किया गया।
शिकायत मिलने पर साइबर थाना सेंट्रल ने जांच शुरू की और राजस्थान के जयपुर जिले से दो आरोपियों — गोवर्धन नायक और उगमाराम — को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि खाताधारक ने अपना बैंक खाता ठगी के लिए इस्तेमाल करने को दिया था। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।