तकनीकी शिक्षा से आत्मनिर्भर भारत
सोनीपत। हरियाणा सरकार ने तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक अहम पहल की है। आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना व्यवसाय शुरू करने वाले छात्र-छात्राओं को उद्यमी अवॉर्ड के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा।
संस्थान के प्रधानाचार्य विक्रम सिंह के अनुसार, गणतंत्र दिवस के अवसर पर योग्य युवाओं को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार के तहत प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 10,000 रुपये, द्वितीय को 7,500 रुपये तथा तृतीय को 5,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
आईटीआई पास ऐसे युवा, जिन्होंने अपनी ट्रेड से जुड़ा व्यवसाय हरियाणा में प्रारंभ किया है, वे निर्धारित आवेदन पत्र भरकर 12 जनवरी तक संबंधित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जमा कर सकते हैं। यह योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम मानी जा रही है।