800% रिटर्न का झांसा देकर लाखों की ठगी
फरीदाबाद पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने ऑनलाइन निवेश ठगी के एक बड़े मामले में अहम सफलता हासिल की है। साइबर थाना NIT की टीम ने शेयर बाजार में असाधारण मुनाफे का लालच देकर 38 लाख रुपये से अधिक की ठगी के मामले में एक बैंक खाताधारक को राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, सैनिक कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति को जून 2024 में व्हाट्सएप के जरिए निवेश से जुड़े दो ग्रुपों में जोड़ा गया। इन ग्रुपों के संचालकों ने शेयर बाजार में निवेश पर 800 प्रतिशत तक रिटर्न दिलाने का दावा किया। आकर्षक लाभ के वादों से प्रभावित होकर पीड़ित ने बताए गए निवेश प्लेटफॉर्म पर रकम डालनी शुरू कर दी।
शुरुआती दिनों में एप पर भारी मुनाफा दिखाया गया, जिससे पीड़ित का भरोसा और बढ़ गया। लेकिन जब उसने अपनी राशि निकालने की कोशिश की, तो टैक्स और कमीशन के नाम पर अतिरिक्त रकम मांगी गई। इसी दौरान उसे ठगी का अहसास हुआ। जांच में सामने आया कि पीड़ित से कुल 38,08,000 रुपये की धोखाधड़ी की गई थी।
मामले की जांच के दौरान साइबर थाना NIT की टीम ने आरोपी जगदीश गिरी को चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने अपना बैंक खाता ठग गिरोह को इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध कराया था, जिसमें 6,05,000 रुपये की ठगी की राशि ट्रांसफर हुई थी। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।