महिलाओं को कानूनों की जानकारी देती पुलिस
फरीदाबाद: हरियाणा पुलिस महानिदेशक के निर्देश और पुलिस आयुक्त फरीदाबाद सतेन्द्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग सेल फरीदाबाद एवं वाल्मीकि अखाड़ा के सहयोग से मुल्ला होटल क्षेत्र में एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान हेल्थ चेक-अप कैंप के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की गई।
कार्यक्रम में सामुदायिक पुलिसिंग सेल की प्रभारी निरीक्षक सुनीता ने महिलाओं के विरुद्ध अपराधों और बाल विवाह निषेध कानून की जानकारी देते हुए समाज में जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयाँ बेटियों के भविष्य और अधिकारों को प्रभावित करती हैं।
थाना एसजीएम नगर के SHO निरीक्षक सुनील कुमार ने साइबर अपराधों से बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला। इस अभियान के तहत करीब 600 लोगों को हेल्पलाइन नंबर, नशा मुक्ति और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी जानकारियाँ दी गईं।