घर में घुसकर मारपीट मामले में आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अपराध शाखा NIT की टीम ने घर में घुसकर मारपीट करने के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, डबुआ निवासी सुनील ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 4 जनवरी 2026 को कुछ युवकों ने उसके घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे उसे सिर में गंभीर चोट आई। मामले की जांच में सामने आया कि यह हमला पुरानी कहासुनी का बदला लेने के लिए किया गया था।
जांच के दौरान पुलिस ने नीरज उर्फ लुका को गिरफ्तार किया। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि शेष आरोपियों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।