क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 द्वारा आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर कानून व्यवस्था के प्रति अपनी सख्ती का परिचय दिया है। यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम द्वारा की गई, जिसमें डेढ़ साल से फरार आरोपी को दबोचा गया। आरोपी पर पुलिस कर्मी पर हमला करने और सरकारी वाहन को नुकसान पहुंचाने का गंभीर आरोप है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, 2 जुलाई 2024 को क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 का एक पुलिस कर्मचारी गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर-56 स्थित आशियाना फ्लैट पहुंचा था। इसी दौरान आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस कर्मचारी पर हमला कर दिया और मौके पर खड़ी सरकारी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद थाना सेक्टर-58 में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
घटना के बाद से ही आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर था और लगातार स्थान बदलकर फरारी काट रहा था। जांच के दौरान क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम को अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर 13 जनवरी को आरोपी प्रकाश (37), निवासी आशियाना फ्लैट सेक्टर-56, फरीदाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपने साथी नीरज उर्फ संपोला, बनवारी और अन्य लोगों के साथ मिलकर पुलिस कर्मचारी पर हमला किया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह वृंदावन में छिपकर रह रहा था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी का एक मामला दर्ज है।
पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।