पलवल में आयोजित पीसी-पीएनडीटी समिति की बैठक
पलवल में जिला सलाहकार समिति (पीसी-पीएनडीटी) की महत्वपूर्ण बैठक सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें जिले में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों एवं अस्पतालों से जुड़े मामलों पर विस्तार से विचार किया गया। बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन एवं डिस्ट्रिक्ट एप्रोप्रियेट अथॉरिटी पलवल की चेयरपर्सन डॉ. सतिंदर वशिष्ठ ने की, जबकि नोडल अधिकारी डॉ. पंकज कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों, विशेषज्ञों, प्रशासनिक अधिकारियों तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उप सिविल सर्जन डॉ. संजय, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ललित कौशिक, माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. सरफराज, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. वासुदेव, एडीए पलवल ब्रिज मोहन सहित एनजीओ से सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. पिंकी एवं पलवल डोनर क्लब की अल्पना मित्तल ने अपने विचार साझा किए।
बैठक के दौरान जिले के विभिन्न अल्ट्रासाउंड केंद्रों से संबंधित पंजीकरण, नवीनीकरण और चिकित्सकों के नाम जोड़ने जैसे प्रस्तावों पर चर्चा की गई। अपेक्स हॉस्पिटल प्रकाश विहार अलावलपुर चौक द्वारा प्रस्तुत पीएनडीटी पंजीकरण नवीनीकरण आवेदन की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। इसके अलावा तुला हॉस्पिटल, न्यू मेवात अल्ट्रासाउंड सेंटर, जय डायग्नोस्टिक सेंटर तथा गोल्डन हॉस्पिटल से जुड़े मामलों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।
सिविल सर्जन डॉ. सतिंदर वशिष्ठ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पीसी-पीएनडीटी अधिनियम के तहत लिंग चयन या किसी भी प्रकार की अनियमितता को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त और नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक का उद्देश्य जिले में पारदर्शी, जिम्मेदार और कानूनसम्मत स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देना रहा।