राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल द्वारा एम.वी.एन. विश्वविद्यालय में विशेष कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को साइबर अपराधों के प्रति सतर्क करना और कानूनी अधिकारों की जानकारी देना रहा। शिविर का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं डीएलएसए पलवल की चेयरपर्सन राज गुप्ता के मार्गदर्शन तथा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं डीएलएसए सचिव हरीश गोयल के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। जागरूकता शिविर में अधिवक्ता पिंकी शर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों को साइबर सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर बुल्लिंग, फेक वेबसाइट, ई-मेल फ्रॉड, ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े जोखिम, सोशल मीडिया प्रोफाइल की सुरक्षा और सुरक्षित डिजिटल लेन-देन के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
अधिवक्ता ने छात्रों को बताया कि डिजिटल तकनीक के बढ़ते उपयोग के साथ साइबर अपराधों में भी तेजी आई है, जिसका सबसे अधिक प्रभाव युवा वर्ग पर पड़ रहा है। ऐसे में जागरूकता और सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है। उन्होंने छात्रों को समय-समय पर पासवर्ड बदलने, निजी जानकारी साझा न करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की सलाह दी।
इसके साथ ही विधिक सेवाएं प्राधिकरण अधिनियम, नालसा-हालसा योजनाएं, मुफ्त कानूनी सहायता, मध्यस्थता केंद्र और हरियाणा पीड़ित मुआवजा योजना की जानकारी भी दी गई। साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 और डीएलएसए हेल्पलाइन 01275-298003 की जानकारी साझा की गई। इस शिविर में लगभग 90 विद्यार्थियों ने भाग लिया और इसे अत्यंत उपयोगी बताया।