सोनीपत, 16 जनवरी। हरियाणा योग आयोग द्वारा संचालित सूर्य नमस्कार अभियान-2026 के अंतर्गत जिला सोनीपत में व्यापक स्तर पर योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि यह अभियान स्वामी विवेकानंद जयंती से लेकर महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती यानी 12 फरवरी तक चलेगा, जिसका उद्देश्य आमजन को योग से जोड़कर स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों और संस्थानों के लिए अलग-अलग तिथियां तय की गई हैं। अभियान का लक्ष्य प्रत्येक जिले में कम से कम एक लाख नागरिकों को सूर्य नमस्कार अभ्यास से जोड़ना है। इसके लिए योग व्यायामशालाओं, शैक्षणिक संस्थानों, आयुष केंद्रों और सरकारी कार्यालयों के सहयोग से पंजीकरण की प्रक्रिया भी की जाएगी।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के अनुसार, 16 जनवरी को योग व्यायामशालाओं में, 17 जनवरी को आयुष वेलनेस सेंटर व आयुष डिस्पेंसरियों में, जबकि 19 से 21 जनवरी तक खेल विभाग के माध्यम से योग अभ्यास कराया जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस, जेल विभाग, नगर निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, बैंक तथा आर्य समाज व गुरुकुलों में भी चरणबद्ध रूप से योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होंगे।
प्रशासन का मानना है कि सूर्य नमस्कार न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि मानसिक संतुलन और अनुशासन को भी मजबूत करता है। उपायुक्त ने आम नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।