आंबेडकर चौक पर वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाते पुलिसकर्मी
फरीदाबाद पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे निरंतर अभियानों की कड़ी में 16 जनवरी को बल्लभगढ़ में एक प्रभावी जागरूकता पहल देखने को मिली। बल्लभगढ़ एसीपी जीतेश कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस एवं थाना शहर पुलिस की संयुक्त टीम ने आंबेडकर चौक पर रिफ्लेक्टर टेप अभियान चलाया। इस दौरान 40 से अधिक निजी, भारी एवं वाणिज्यिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए, विशेष रूप से उन वाहनों पर जिनकी टेल लाइट काम नहीं कर रही थी।
एसीपी जीतेश कुमार ने बताया कि सर्दियों में धुंध के कारण दृश्यता कम हो जाती है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। रिफ्लेक्टर टेप रात और कोहरे में वाहनों की पहचान को बेहतर बनाते हैं, जिससे टकराव की आशंका घटती है। अभियान के दौरान यातायात नियमों का पालन करने वाले और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया, ताकि अनुशासन और सेवा-भाव को प्रोत्साहन मिल सके।
उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं, धुंध में लो बीम का उपयोग करें, इंडिकेटर का सही समय पर प्रयोग करें और सड़क के बीच वाहन खड़ा न करें। साथ ही, सीट बेल्ट और हेलमेट के उपयोग, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने, रात में रिफ्लेक्टर टेप अनिवार्य रखने तथा नशे में वाहन न चलाने पर विशेष जोर दिया गया। मोबाइल फोन के उपयोग से बचने और नींद आने पर विश्राम लेने की सलाह भी दी गई।
एसीपी ने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार सर्दियों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई गई है तथा यातायात नियमों की अवहेलना पर चालान की कार्रवाई जारी रहेगी। इस अवसर पर यातायात पुलिस निरीक्षक अनुज कुमार सहित संबंधित अधिकारी व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। फरीदाबाद पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए सुरक्षित यात्रा का संदेश दिया।