पलवल, 10 जुलाई। जिला के गांव कुशलीपुर में स्थित देवी अहिल्याबाई होल्कर बघेल धर्मशाला में शुक्रवार 11 जुलाई को सुबह 10.30 बजे पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय गुरुग्राम की ओर से मेगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मेगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ पंजाब नेशनल बैंक के कार्यकारी निदेशक डी. सुरेंद्रन, अंचल प्रमुख प्रवीण गोयल व मंडल प्रमुख बिजेंद्र सिंह भी मौजूद रहेंगे।
एलडीएम दर्शन लाल भल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले इस आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन रतिपुर में स्थित आरएसईटीआई में किया जाना था। लेकिन वर्षा के चलते इस कार्यक्रम को अब गांव कुशलीपुर में स्थित देवी अहिल्याबाई होल्कर बघेल धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। एलडीएम ने बताया कि कार्यक्रम में कृषि ऋण के बारे में जानकारी दी जाएगी और किसानों को विभिन्न बैंकों की शाखाओं की ओर से स्वीकृत किए गए ऋण के स्वीकृति पत्र वितरित किए जाएंगे। लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम में विभिन्न स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एलडीएम दर्शन लाल भल्ला ने आह्वान करते हुए कहा है कि ऋण लेने के इच्छुक किसान इस कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी आवश्यकता को बैंक प्रबंधन को अवश्य नोट करवाएं और कार्यक्रम का लाभ उठाएं।

