पलवल, उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने विश्व पेपर बैग दिवस के अवसर पर दुकानदारों व जिला के नागरिकों से अपील की है कि वे पलवल को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाकर पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनतेे हुए सिंगल यूज प्लास्टिक से दूरी बनाएं। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर प्लास्टिक एक ऐसी वस्तु है, जो हर प्रकार के प्रदूषण का कारण बनी हुई है। यह नष्ट नहीं होती। इसे जलाने पर वायु प्रदूषण अलग से होता है। आमजन प्लास्टिक का प्रयोग करने से बचें और इस बारे अन्य लोगों को भी जागरूक करें।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिला के आम नागरिकों, सभी दुकानदारों, व्यापारियों, होटल व ढाबा संचालकों आदि से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने का आह्वान करते हुए कहा कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग रोकने के लिए सरकार व प्रशासन का सहयोग करें, ताकि इस महाअभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से ही प्लास्टिक बैग मुक्त भारत का सपना साकार होगा। आमजन भी सिंगल यूज प्लास्टिक से दूरी बनाते हुए पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि आमजन को चाहिए कि वे बाजार जाते समय अपने साथ पेपर बैग या कपड़े का थैला साथ लेकर चलें।

