
पलवल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों का अनुसरण करते हुए पलवल प्रशासन ने संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश की। सीईटी परीक्षा में शामिल होने आए छात्र-छात्राओं की मदद के लिए जिला अधिकारियों ने खुद आगे आकर उन्हें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया।
परीक्षा में शामिल होने आए दिव्यांग परीक्षार्थी रितेश की जब सहायता की आवश्यकता पड़ी, तो सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने तुरंत कदम उठाया। डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार की सरकारी गाड़ी से रितेश को समय पर उसके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया गया, जिसने उसके लिए प्रशासन को ‘देवदूत’ बना दिया।
वहीं, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व सीईटी नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार ने अपनी ही सरकारी गाड़ी से परीक्षार्थियों को सुरक्षित परीक्षा केंद्र पहुंचाया। उन्होंने कहा कि हर छात्र का भविष्य जिला प्रशासन के लिए सर्वोपरि है, और किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा से वंचित नहीं होने दिया जाएगा।
इस सेवा भाव की पूरे जिले में सराहना हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग प्रशासन की इस मानवीय पहल की दिल खोलकर प्रशंसा कर रहे हैं।