
पलवल, जिले के उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जानकारी दी है कि जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) में कक्षा 6 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 13 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी गई है। यह दाखिला शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को सुबह 11:30 बजे आयोजित की जाएगी।
जेएनवी भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित एक आवासीय विद्यालय है, जहाँ छात्रों को निशुल्क शिक्षा, भोजन, ड्रेस और दैनिक उपयोग की सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। छात्रों और छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की सुविधा भी मौजूद है।
योग्य उम्मीदवार आवेदन के लिए cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होना जरूरी है। आवेदन के समय पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड और छात्र व अभिभावक के हस्ताक्षर अपलोड करना अनिवार्य होगा।
आवेदन में सहायता के लिए छात्र पलवल जिले के रसूलपुर गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।