
फरीदाबाद के थाना पल्ला इलाके में डिलीवरी बॉयज़ के साथ मारपीट और लूट के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक कुल सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 7 से 8 जून की रात की है, जब सत्यम दूबे, जो सूर्या विहार पार्ट 2, सेहतपुर के निवासी हैं, डिलीवरी के लिए मानवी प्लेस नया पुल गए थे। उनके साथी विक्रांत के साथ वहां कुछ युवकों ने उन्हें पकड़ लिया। आरोपियों ने उन्हें मोटरसाइकिल पर जबरन बैठाकर दून भारती स्कूल के पास एक सुनसान जगह पर ले जाकर फिर से मारपीट की और 6200 रुपये लूट लिए।
थाना पल्ला की पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए रोहन कुशवाहा (सूरदास कॉलोनी, सेहतपुर) और हिमांशु कुमार (शिव कॉलोनी, फरीदाबाद) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि लक्की नामक आरोपी ने इन्हें फोन करके मानवी प्लेस नया पुल के पास बुलाया था। इसके बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता और उसके साथी के साथ मारपीट कर लूट की योजना बनाई।
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।