
फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-48 ने मोबाइल झपटमारी के मामले में दो आरोपियों को धर दबोचा। दिल्ली की रहने वाली युवती से 9 जुलाई को मानव रचना स्कूल के पास बाइक सवार दो युवकों ने मोबाइल फोन छीन लिया था।
जांच में जुटी टीम ने पंकज (पलवल निवासी) और छोटू (उत्तर प्रदेश के बाराबंकी निवासी) को फरीदाबाद के दयालनगर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी पहले भी चोरी, जुआ और एनडीपीएस एक्ट जैसे मामलों में शामिल रहे हैं। पंकज हाल ही में बिहार जेल से शराब तस्करी के मामले में जमानत पर बाहर आया था।
पुलिस ने आरोपियों से झपटमारी में इस्तेमाल की गई बाइक और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। अदालत में पेश करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।