
फरीदाबाद: एक युवती द्वारा साइबर थाना सेंट्रल में की गई शिकायत के आधार पर एक युवक को सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से लगातार धमकाने, अभद्र भाषा के प्रयोग और मोबाइल नंबर सार्वजनिक करने की धमकी देने के आरोप में पकड़ा गया है।
पुलिस की साइबर सेल टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी सोहंग कुमार, निवासी हरिओम नगर, कॉलेज रोड, नडियाड खेडा (गुजरात) को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान सामने आया कि दोनों की पहचान PUBG गेम खेलते हुए हुई थी। बाद में आपसी विवाद के चलते युवक ने युवती को परेशान करना शुरू कर दिया।
आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।