
पलवल, हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा पलवल बनाने के अपने संकल्प को पुनः जताया। उन्होंने मंगलवार को जिला सचिवालय के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश जारी किए। भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
मंत्री गौरव गौतम ने स्पष्ट कहा कि पलवल के विकास में सिर्फ वादे नहीं, बल्कि ठोस कार्य हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनका उद्देश्य पलवल को एक ऐसा शहर बनाना है, जहां से आने वाले लोग साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण की मिसाल लेकर जाएं।
नेशनल हाईवे पर गंदगी, अतिक्रमण और झाड़ियों की समस्या पर मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि ये सभी समस्याएं तुरंत खत्म की जाएं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद को शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की पूरी जिम्मेदारी निभानी होगी। इसके तहत आधुनिक सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया, स्वागत द्वार का निर्माण, सड़क के गड्ढों की मरम्मत, टाइलिंग और पैच वर्क जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए गए।
फ्लाईओवर के नीचे के पिलरों का सौंदर्यीकरण करने और वहां पौधे लगाने की भी बात मंत्री ने कही। साथ ही, टूटी रेलिंग की मरम्मत और मुख्य मार्गों पर गड्ढों को भरवाने के लिए अधिकारियों को कड़े आदेश दिए गए। उन्होंने कहा कि गड्ढों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी स्वयं लेंगे। बिजली विभाग को एसटीपी संचालन के लिए बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।
बरसात के दौरान जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर मंत्री ने पुलिस प्रशासन को सक्रिय रहने और जल निकासी पूरी होने तक ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मीनार गेट क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने तथा शहर में पुलिस गश्त बढ़ाने की भी बात कही।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल को देश का नंबर वन साफ-सुथरा जिला बनाने के लिए सरकार और जिला प्रशासन पूरी लगन से काम कर रहे हैं और इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और नागरिकों से मिलकर इस सफाई अभियान में सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने साफ-सफाई को सामूहिक जिम्मेदारी बताते हुए कूड़ा कूड़ेदान में डालने और अधिक से अधिक पौधे लगाने का भी आह्वान किया।
बैठक में उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला, एसडीएम ज्योति, सीटीएम अप्रतिम सिंह, जिला परिषद सीईओ जितेंद्र कुमार, शुगर मिल एमडी द्विजा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।