
पलवल, जिला सचिवालय में मंगलवार को खेल व युवा मामलों के राज्य मंत्री गौरव गौतम ने पासपोर्ट मोबाइल वैन सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय द्वारा शुरू की गई यह सेवा लोगों को घर के पास ही पासपोर्ट बनवाने की सुविधा देती है। अब नागरिकों को बार-बार सेवा केंद्र के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, न ही लंबी कतारों में लगना होगा। दस्तावेजों का वेरिफिकेशन मोबाइल वैन में एक ही बार में पूरा कर पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
यह सुविधा अगले तीन सप्ताह तक हर मंगलवार (5, 12, 19 अगस्त), बुधवार (6, 13, 20 अगस्त) और गुरुवार (7, 14, 21 अगस्त) को जिला सचिवालय में उपलब्ध रहेगी। मोबाइल वैन में बायोमेट्रिक, डॉक्यूमेंट स्कैनिंग और कैमरा सहित जरूरी तकनीकी सुविधाएं मौजूद हैं। ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के बाद यह वैन आपके घर या नजदीकी स्थान पर दस्तावेज़ों की जांच कर पासपोर्ट प्रक्रिया पूरी करती है।
इस मौके पर कई अधिकारी रहे उपस्थित, जिनमें भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, एसडीएम ज्योति, सीटीएम अप्रतिम सिंह, जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार, डिप्टी पासपोर्ट ऑफिसर मुकेश वर्मा और सीनियर अधीक्षक राजेश कुमार शामिल थे।