
पलवल, जिला प्रशासन ने पलवल शहर के हाईवे और सर्विस लेन पर अवैध रूप से खड़े किए जा रहे भारी वाहनों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि ऐसे वाहनों का चालान किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर उन्हें जब्त भी किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि यातायात को सुचारु रखने और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगवानपुर सेक्टर-21 में ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किया गया है, जहां भारी वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध है।
जिला प्रशासन की ओर से लगातार यह प्रयास किए जा रहे हैं कि शहर जाममुक्त रहे और आमजन को असुविधा न हो। इसके लिए न केवल जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, बल्कि अवैध पार्किंग और अतिक्रमण पर भी कार्रवाई की जा रही है।
सफाई व्यवस्था पर भी वाहन खड़े होने का प्रभाव पड़ता है, इसलिए सर्विस लेन और हाईवे को बाधा मुक्त रखने की दिशा में अब सख्ती बरती जाएगी। भारी वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे शहर की सड़कों की बजाय ट्रांसपोर्ट नगर में ही पार्किंग करें।