
फरीदाबाद: सेहतपुर की एक महिला को एक फर्जी कॉल के ज़रिए सेक्स रैकेट केस में फंसाने की धमकी देकर ₹1,82,475 की ठगी की गई। कॉल करने वाले ने बदनाम करने की धमकी देकर रकम एक अकाउंट में जमा कराई। लगातार पैसों की मांग पर महिला को ठगी का एहसास हुआ और उसने साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह ठगी भीलवाड़ा, राजस्थान के तीन लोगों—प्रकाश (30), असलम खान (34) और मनमोहन सिंह (21)—द्वारा की गई थी। आरोपियों को फरीदाबाद साइबर टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रकाश और मनमोहन के खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई थी, जबकि असलम ने बैंक खाता उपलब्ध कराया था।
तीनों आरोपी अलग-अलग काम करते हैं—प्रकाश ई-मित्र सेंटर चलाता है, असलम ऑटो चालक है और मनमोहन कपड़े की दुकान पर सेल्समेन है। तीनों को अदालत में पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।