
पलवल,– उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा है कि हरियाणा सरकार अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर पूरी तरह गंभीर है। जिला प्रशासन भी इस दिशा में लगातार सख्त कदम उठा रहा है। बिना ई-रवाना बिल के खनिज ले जा रहे वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
उपायुक्त ने बताया कि खनन महानिदेशक के एम पांडुरंग के निर्देशों के तहत अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर सख्ती बरती जा रही है। सभी खनिज वाहनों की वजन जांच अनिवार्य की गई है और बिना वैध दस्तावेजों के किसी वाहन को निकलने की इजाजत नहीं होगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में खनिज परिवहन के हर पहलू पर पैनी नजर रखें और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें।
नागरिकों से भी उन्होंने अपील की है कि यदि कहीं अवैध खनन या बिना ई-बिल खनिज वाहन चलते दिखें, तो तुरंत टोल फ्री नंबर 1800-180-5530 पर सूचना दें ताकि कार्रवाई की जा सके।