
फरीदाबाद: शहर में नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने एक और अहम कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस उपायुक्त (अपराध) मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में कार्यरत अपराध शाखा की टीमों ने दो मामलों में गांजा की तस्करी करते दो युवकों को पकड़ा है।
अपराध शाखा AVTS को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जीवन नगर पार्ट-2 निवासी 42 वर्षीय रवि कुमार को 1.220 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं, सेक्टर-56 अपराध शाखा ने राजीव कॉलोनी के 29 वर्षीय नरेश को 453 ग्राम गांजा के साथ हिरासत में लिया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत संबंधित थानों में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।