
पलवल, रक्षाबंधन के पावन अवसर पर हरियाणा सरकार ने महिलाओं को एक विशेष उपहार देते हुए 8 अगस्त, शुक्रवार दोपहर 12 बजे से 9 अगस्त की रात 12 बजे तक राज्य परिवहन की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की है।
इस सुविधा का लाभ 15 वर्ष तक के बच्चों सहित महिलाएं ले सकेंगी।
उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि यह परंपरा कई वर्षों से चल रही है और इस बार भी बहनों को अपने भाइयों तक पहुँचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए यह निर्णय लिया गया है।