फरीदाबाद: साइबर ठगी के मामलों पर नकेल कसते हुए फरीदाबाद पुलिस ने एक बड़ा मामला सुलझाया है। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने डिजिटल गिरफ्तारी के नाम पर 60.15 लाख रुपये की ठगी में शामिल एक आरोपी खाताधारक को राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
धीरज नगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर थाने में शिकायत दी कि नवंबर 2024 में उसके पास एक कॉल आई, जिसमें खुद को TRAI अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने उसका मोबाइल नंबर आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा बताया। बाद में कथित मुंबई क्राइम ब्रांच से जुड़ा एक अन्य व्यक्ति कॉल पर आया और 300 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का झूठा आरोप लगाकर उसे जांच में सहयोग के बहाने डराया।
कथित अधिकारी ने शिकायतकर्ता के बैंक खाते, पहचान पत्र आदि दस्तावेज ऑनलाइन मंगवाकर कहा कि उसे CBI की डिजिटल कस्टडी में रखा जाएगा जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती। इसी बहाने आरोपी ने अलग-अलग खातों में R.T.G.S. के जरिए 60,15,000 रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
जांच के बाद साइबर थाना सेंट्रल ने कार्रवाई करते हुए सज्जनदानचारण (30), निवासी डीडवाना, राजस्थान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने अपना बैंक खाता ठगों को उपयोग के लिए दिया था। वह महज छठी पास है और टैक्सी चलाने का काम करता है। उसके खाते में लगभग 3 लाख रुपये की ठगी की राशि जमा हुई थी।
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है, ताकि ठगी से जुड़े अन्य सुराग जुटाए जा सकें।