
पलवल, 8 अगस्त। जिले में इस बार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का भव्य समारोह नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री राजेश नागर मुख्य अतिथि के रूप में तिरंगा फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे।
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में शामिल सभी प्रतिभागी अपने-अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अंतिम रिहर्सल में जुटे हैं। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ के निर्देशन में आयोजित पूर्वाभ्यास में एसडीएम ज्योति, जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार, एवं नगराधीश अप्रतिम सिंह भी उपस्थित रहे। प्रतिभागियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अभ्यास किया।
एसडीएम ज्योति ने कार्यक्रम के आयोजकों को स्वतंत्रता दिवस की गरिमा को बनाए रखते हुए शानदार प्रस्तुति देने के लिए प्रेरित किया। 13 अगस्त को फाइनल रिहर्सल का आयोजन नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में होगा, जिसका निरीक्षण उपायुक्त डॉ. वशिष्ठ करेंगे।
उपमंडल हथीन व होडल में भी एसडीएम की देखरेख में अंतिम रिहर्सल आयोजित की जाएगी। प्रशासन ने समारोह को यादगार बनाने के लिए सभी तैयारियां अंतिम रूप दे दी हैं।
15 अगस्त को पलवल, होडल और हथीन में स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी लोकनृत्य समेत विविध आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।