
पलवल, 11 अगस्त। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सोमवार को जिले के कई स्कूलों में उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ के निर्देशन में तिरंगा यात्रा आयोजित की गई। इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी विद्यालयों में 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज लगाने के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है। सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थंथरी, दूधौला, टीकरी ब्राह्मण समेत अन्य स्कूलों में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें लोगों को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करने का संदेश दिया गया। इस पहल का मकसद हर घर में तिरंगा लहराना और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है। भारतीय संस्कृति मंत्रालय ने ‘एक राष्ट्रगान, एक झंडा और एक राष्ट्र’ के आदर्श को आगे बढ़ाते हुए 15 अगस्त के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की है।