
फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त साइबर अभिषेक जोरवल के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की साइबर टीम ने साइबर अपराधियों के खिलाफ तेज़ कार्रवाई जारी रखी है। बीते 2 से 8 अगस्त तक हुई कार्रवाई में 8 विभिन्न मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा करते हुए 27 आरोपियों को पकड़ कर ₹39,61,997 की राशि जब्त की गई है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, गिरफ्तारी में साइबर थाना सेंट्रल के 3, NIT के 2 और बल्लभगढ़ के 3 मामले शामिल हैं। इस दौरान 149 शिकायतों का समाधान किया गया और ₹1,93,700 की रकम वसूल की गई। साथ ही ₹9,61,825 खातों में फ्रीज कराए गए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में हैदर अली, आकाश विश्वकर्मा, सज्जन, अनिकेत चौधरी सहित अन्य कई नाम शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि ज्यादातर साइबर ठगी के मामले लोगों की ललक और जागरूकता की कमी के कारण बढ़ रहे हैं। धोखाधड़ी करने वाले निवेश में जल्द लाभ का झांसा देकर लोगों को फंसाते हैं और अंत में उनकी जमा पूंजी हड़प लेते हैं।
इसलिए पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और निवेश के नाम पर मिलने वाले लालच से बचें। साइबर ठगी की घटना होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।
जागरूक रहें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।