
क्राइम ब्रांच NIT टीम ने विशेष अभियान के तहत अवैध हथियार रखने के आरोप में दो युवकों को दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में बन्टी (33) निवासी मुरादगढ़ी, जिला गौतमबुद्धनगर (उ.प्र.) के पास से पिस्टल बरामद हुई, जबकि आशिष (21) निवासी अकबरपुर सराय, जिला फिरोजाबाद (उ.प्र.), हाल निवासी नगला एनक्लेव पार्ट-2, से देसी कट्टा मिला।
जांच में खुलासा हुआ कि बन्टी ने पिस्टल 30 हजार रुपये में एक अज्ञात व्यक्ति से खरीदी थी। उसके खिलाफ चोरी, लूट और मारपीट जैसे आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। अदालत में पेशी के बाद बन्टी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया, जबकि आशिष को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।